Random Video

Coronavirus Update : Delhi में टूटा रिकॉर्ड,एक दिन में 5000 से ज्यादा नए कोरोना केस | वनइंडिया हिंदी

2020-10-29 494 Dailymotion

Is Delhi the capital of the country vulnerable to the third wave of corona infection? We are not saying this, but the data released by the Health Department is pointing to the fact that perhaps a third wave of corona has arrived in Delhi, in fact the cases of corona in Delhi have knocked once strongly. For the first time in Delhi, more than 5 thousand new cases of corona infection have been reported in one day on Wednesday. According to the data released by the Health Department, 5 thousand 673 new cases of infection were reported in Delhi on Wednesday. With this, the number of total infected in Delhi has increased to 3 lakh 70 thousand 14.

देश की राजधानी दिल्ली क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चपेट में है? ये हम नहीं कह रहे बल्कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े इसी तरफ इशारा कर रहे हैं कि शायद दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है,दरअसल दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार जोरदार तरीके से दस्तक दी है. दिल्ली में पहली बार बुधवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 5 हजार 673 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 70 हजार 14 हो गया है.

#Coronavirus #Covid19